कला साधक संगम कार्यकारिणी की बैठक में आगामी योजनाओं पर हुआ विचार-मंथन

लखनऊ : कला साधक संगम के परिपेक्ष्य में संस्था की अखिल भारतीय प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें गत वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा की गई तथा आगामी प्रस्तावित योजनाओं पर गहन विचार मंथन हुआ। बैठक को संस्था के अध्यक्ष वासुदेव कामत, उपाध्यक्ष द्वय-बांकेलाल गौड़ व हेमलता एस. मोहन, अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभीजीत गोखले आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचन्द्र ने किया।

उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत सायं 6.30 बजे से अखिल भारतीय कला साधक संगम की सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ संस्था के संरक्षक योगेन्द्र ‘बाबा’, राजदत्त, अ0भा0 अध्यक्ष वासुदेव कामत, कृषि मंत्री तागा टेकी (अरूणान्चल प्रदेश), मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता राज्य मंत्री, उ0प्र0, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गणेश ताम्रकार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। इसी श्रृंखला में ध्येय गीत कमला श्रीवास्तव दल, लोकगीत-कमला श्रीवास्तव, ताल वाद्य कचेरी- श्रीकान्त शुक्ला, आल्हा- रामरथ पाण्डेय, फरूहाई नृत्य-विजय यादव एवं साथी, कत्थक (केवट प्रसंग)-संगीता आहूजा आदि कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com