उपचुनाव में सपा-बसपा, कांग्रेस का हो जाएगा सूपड़ा साफ – चन्द्रमोहन

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने सोमवार को कहा कि आज प्रदेश की जनता विकास के योगी माॅडल को स्वीकार कर रही है। सरकार सबका साथ-सबका विकास के मार्ग पर कार्य करती हुई राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर इकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास बनाने जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सपा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा चुनाव आयोग में रामपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लेकर की जा रही बयानबाजी रामपुर के चुनाव परिणाम से पहले हार के बहाने तलाशने की कवायद है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर प्रदर्शन को रामपुर की जनता ने जिस तरह आईना दिखाने का कार्य किया, उससे सपा को पराजय का डर सता रहा है। रामपुर में भाजपा उपचुनाव जीतकर एक नया इतिहास बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास है, हम सभी चुनावों में भागीदारी करते हैं। सपा-बसपा व कांग्रेस द्वारा प्रारम्भ की गई जातिवाद, भ्रष्टाचार व अपराधियों के संरक्षण की राजनीति का खात्मा योगी सरकार ने कर दिया है। इसलिए सपा-बसपा की राजनैतिक जमींन खिसक चुकी है जबकि कांग्रेस का बजूद पहले ही समाप्त हो चुका है। भाजपा को उपचुनाव में सभी सीटों पर विजयी आशीर्वाद देने का जनता ने संकल्प कर लिया है। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार कर विकास का एक नया माॅडल बनाया है। भ्रष्टाचार के विषय पर जीरो टोलरेन्स की नीति पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है और यही कारण है की तीस माह की योगी सरकार के दामन पर भ्रष्टाचार का छोटा सा दाग भी कोई नहीं लगा सका।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com