महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को “दीपोत्सव” मनाया जाएगा’ CM योगी आदित्यनाथ

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. नतीजें 24 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में कुल 3237 उम्मीदवार हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 8,97,22,019 मतदाता करेंगे. चुनाव के लिए कुल 96,661 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं ,हरियाणा में 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा में कुल 1,82,82,570 मतदाता हैं. हरियाणा में कुल 19,578 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि महाराष्ट्र में पहले ही 24 अक्टूबर को “दीपोत्सव” मनाया जाएगा’. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे.

योगी ने दिवाली के दौरान अपनी सरकार द्वारा अयोध्या में आयोजित होने वाले महोत्सव की ओर इशारा करते हुए कहा, “अयोध्या में 26 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव से पहले ही महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा’. योगी ने अपने भाषण में कांग्रेस और राकांपा पर निशाना साधते हुए उनके कार्यकाल के दौरान सामने आए भ्रष्टाचार के मामले गिनाए और कहा कि बीजेपी पर बीते पांच साल में ऐसा एक भी आरोप नहीं लगा’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ एक परिवार के हितों को पूरा किया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com