Saharanpur : गंगोह विधानसभा में शाम 5 बजे तक 57.84 प्रतिशत वोटिंग

कई जगहों पर खराब हुई ईवीएम मशीन

सहारनपुर : प्रदीप चैधरी के कैराना सांसद बनने के बाद सोमवार को गंगोह विधानसभा उप चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 57.84 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का समय छह बजे तक होने के कारण कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार लगने के कारण मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में 11 विधानसभाओं के उप चुनाव के लिए मतदान हुआ। सहारनपुर जनपद में गंगोह विधानसभा के उप चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला। गंगोह विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 30.4 प्रतिशत वोट पड़े। जबकि एक बजे तक 40.75 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर बाद तीन बजे तक 50.04 प्रतिश्त मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 57.84 प्रतिशत तक पहुंच गया। जबकि कई मतदान केंद्रों पर वोटरों के लाइन में लगने के कारण मतदान प्रतिशत बढ़ने के आसार है।

गंगोह विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ। नानौता किसान सेवक इंटर कॉलेज में बने बूथ नंबर 351 पर ईवीएम मशीन खराब होने पर एसडीएम रामपुर मनिहारान ने उसे बदलवा दिया। सिरसली खुर्द गांव में बने मतदान बूथ पर जबरन वोट डलवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लोगों को भगा दिया। पूरे दिन में आठ स्थानों पर ईवीएम मशीन बदलवानी पड़ी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com