सोने और चांदी की वायदा कीमतो में बढ़ोत्तरी जारी ,जाने क्या है आज के भाव 

सोने और चांदी की वायदा कीमत (Futures Price) में शुक्रवार को बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर MCX एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 0.55 फीसद या 208 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस बढ़त से पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 37,783 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ था।

चांदी की वायदा कीमत में भी शुक्रवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 के चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर 0.31 फीसद या 135 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी। इस बढ़ोत्तरी से पांच दिसंबर 2019 की चांदी की वायदा कीमत 44,303 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

वहीं, शुक्रवार को पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को 11 बजकर 01 मिनट पर 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 0.60 फीसद या 227 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 37,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

गौरतलब है कि गुरुवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 70 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। इससे गुरुवार को सोने का भाव 38,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में गुरुवार को 230 रुपये का उछाल देखा गया। इससे चांदी का भाव गुरुवार को 46,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को सोने का हाजिर भाव 0.07 फीसद की तेजी के साथ 1469.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 17.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अब क्रूड ऑयल की बात करें, तो शुक्रवार को इसकी वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली। MCX एक्सचेंज पर शुक्रवार को 11 बजकर 09 मिनट पर 19 नवंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.95 फीसद या 39 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से 19 नवंबर 2019 की क्रूड ऑयल की वायदा कीमत 4054 रुपये प्रति बैरल पर बनी हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com