मऊ में भी प्रदर्शनकारियों का बवाल, लगा कर्फ्यू

मऊ : सोमवार शाम पांच बचे से ही एनआरसी और सीएबी को लेकर उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों को शान्त करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया। इसके बाद जैसे ही उपद्रव शान्त हुआ तो प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा कर लोगों को घरों में रहने की अपील की। दोपहर को ही एनआरसी और सीएबी को लेकर मुस्लिम युवकों ने नगर के सदर चौक से लेकर मिर्जाहादिपुरा चौक तक सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन करना शुरू किया। दोपहर तीन बजे मिर्जाहादिपुरा चौक पर एकत्रित होकर जाम कर दिया। शाम पांच बजे यह प्रदर्शन उग्र होने लगा। इसके बाद सबसे पहले उपद्रवियों ने सरकारी बस को निशाना बनाते हुए शीशें तोड़ दिये। इसके बाद मीडिया के कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया। इसके साथ ही पुलिस के समझाने पर उनके उपर पथराव करना शुरु कर दिया।

इस बीच उपद्रवियों ने मिर्जाहादिपुरा चौक के पास पत्रकारों और पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दक्षिण टोला थाने पर चढ़ायी कर थाने की दिवार तोड़कर थाने में रखे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच जिला प्रशासन द्वारा शहर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया ताकि जनता अपने घरों में सुरक्षित पहुच जाये। जब नगरवासी अपने घरों में सुरक्षित पहुच गये तब पुलिस ने रूट मार्च कर सभी को घरों के अन्दर जाने की अपील करते हुए धारा 144 लगाया गया। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उपद्रवियों को शान्त करने के लिए कर्फ्यू के बारे में जानकारी दिया गया। इसके बाद सभी नगरवासी जब अपने घरों में पहुच गये। सभी को माहौल शान्त होने तक घरों में रहने के साथ ही धारा 144 के बारे में जानकारी दी गयी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com