लखनऊ : भीषण शीतलहर के कारण लखनऊ के समस्त बोर्ड में प्री-प्रायमरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय 21 दिसम्बर तक के लिए बंद कर दिये गये हैु। इसी तरह 22 दिसम्बर को रविवार होने के कारण एक दिन और विद्यालय बंद रहेंगे और फिर सोमवार को ही खुलेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को बेसिक, माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों से वार्ता करने के बाद विद्यालयों के बंद का निर्णय किया है। यह आदेश सभी विद्यालयों सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्ड के लिए मान्य होगा। कोई विद्यालय इसको मानता हुआ नहीं मिलता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal