प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के शादी और सगाई की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल 16 सितंबर को शादी कर सकता है. इस दिन निक जोनस का बर्थडे है. हालांकि शादी-सगाई को लेकर कपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से इनकी शादी ट्रेंड हो रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी से जुड़े कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. ये मीम्स काफी फनी हैं. तस्वीरों, वीडियो का इस्तेमाल कर बनाए गए ये मीम्स किसी को भी हंसाने के लिए काफी हैं.
प्रियंका ने छोड़ी सलमान की फिल्म भारत
हाल ही में खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ दी है. तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके फिल्म के किनारा करने की वजह निक जोनस संग शादी करना है. अली अब्बास जफर के ट्वीट से भी ऐसा ही कुछ इशारा मिलता है.
अली अब्बास जफर के ट्वीट से इशारा होता है कि प्रियंका चोपड़ा निक से शादी करने वाली हैं. उन्होंने अपने ट्वीट की इस लाइन ” she told us in the Nick of time about her decision and we are very happy for her” में निक का नाम लिया है. वैसे प्रियंका ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ”द स्काई इज पिंक” की शूटिंग शुरू कर दी है. ऐसे में सितंबर में उनके शादी करने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये फिलहाल साफ नहीं है.