प्रकाश पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने यहियागंज गुरुद्वारा में टेका माथा

लखनऊ : ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी यहियागंज में गुरुवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया। आज प्रातः से ही गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इस अवसर पर विश्व विख्यात रागी भाई गगनदीप सिंह, श्रीगंगानगर वाले, भाई कुलदीप सिंह देहरादून वालों ने शबद कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। दिल्ली से आए कथावाचक ज्ञानी परमजीत सिंह खालसा ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 4:00 बजे हुई और समाप्ति रात्रि 1:30 बजे हुई। रात्रि को 1:20 पर श्री गुरु गोबिंद जी के जन्म के समय श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के पर फूलों की वर्षा हुई। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के हस्तलिखित हुकमनामों के दर्शन किए।

गुरद्वारे के चेयरमैन हरजोत सिंह एवं अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह सभी संगतो को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह को गुरु घर का सत्कार सिरोपा भेंट किया गया।  गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी अपनी माता माता गुजरी जी एवं मामा कृपाल चंद जी के साथ 6 वर्ष की अवस्था में सन 1672 में आए थे एवं इस स्थान पर 2 माह 13 दिन रुके थे, आज भी उनके हस्तलिखित पवित्र हुकुम नामा एवं उनके हस्ताक्षर किए हुए हस्तलिखित श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी गुरुद्वारा साहिब में विधमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com