दिन में खिली धूप से मिली राहत तो शाम को बारिश संग ओले ने बढ़ाई आफत

मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया, अभी और बढ़ेगी ठंड

कानपुर : हफ्तेभर से हाड़कंपाऊ ठंड झेल रहे लोगों को गुरुवार को खिली धूप से जहां राहत मिली, वहीं शाम को ओले के बाद बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी। दोपहर बाद तेज धूप बादलों में तब्दील होती गयी और शाम होते ही ओले के साथ तेज बारिश शुरु हो गयी। बारिश से एक बार फिर कपकपाती सर्दी वापस आ गयी और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। कानपुर में पारा शून्य पहुंचने के बाद बुधवार को इसमें उछाल आया और अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके बाद गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिलने लगी और जनमानस को सर्दी से काफी राहत मिल सकी। शाम को अचानक एक बार फिर मौसम ने करवट ले लिया। आसमान में काले बादल छा गये और बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। कई जगहों पर तो ओले भी पड़े। ओले के साथ हुई बारिश से मौसम का फिर मिजाज बदल गया और सर्दी का प्रकोप कहर ढाने लगा।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने गुरुवार को बताया कि हवा का रुख गत तीन दिनों में निरंतर बदल रहा है। 30 दिसंबर को हवा का रुझान उत्तर पूर्व था, जो 31 दिसंबर को दक्षिण पूर्व हो गया और बुधवार को फिर से उत्तर पूर्व दिशा अख्तियार कर ली है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बुधवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश के रुप में देखने को मिला है। यही हवा अब कानपुर पहुंच गयी है जो बारिश करा रही है। उधर पहाड़ों में जारी बर्फबारी का असर निरंतर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक भी बढ़े तापमान को क्षणिक मानकर चल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के आने से बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। इसलिये ठंड का प्रभाव अभी आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com