आरएसएस व पीएमओ को लेकर भ्रामक पोस्ट के मामले में दो मामले दर्ज

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे 16 पेज के एक आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट के मामले में गुरुवार को राजधानी लखनऊ में दो मामले दर्ज हुए। एक एफआईआर गोमती नगर थाने में जबकि दूसरा हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ है। संघ के गोमती नगर के नगर कार्रवाह तुलाराम निमेश ने गोमती नगर थाने में तहरीर दी है कि कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्वों ने आरएसएस की छबि धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल पर ‘नया भारतीय संविधान’ के शीर्षक से 16 पृष्ठों का संदेश चलाया जा रहा है। इसके प्रथम पृष्ठ पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का चित्र भी लगाया गया है। श्री निमेश ने अपनी तहरीर में यह भी लिखा है कि यह भारतीय संविधान का अपमान है। साथ ही सामाजिक संरचना को बिगाड़ने की साजिश भी है। पुलिस ने उनकी इस तहरीर पर मुकदमा लिखकर जांच प्रारम्भ कर दी है। इसी ममले में उन्नाव के जिला संघ चालक लालता प्रसाद ने हजरतगंज थाने में एक दूसरी एफआईआर दर्ज कराई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com