पीएचडी की मानद उपाधि पाने वाले डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय का हुआ सम्मान

लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी के खेल संघों ने किया सम्मानित

लखनऊ : खेल के पुरोधा व दिग्गज खेल प्रशासक डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय को कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पीएचडी की मानद उपाधि दिए जाने के चलते लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के सभी खेल संघों की ओर से सम्मानित किया गया। अवध जिमखाना क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में यश भारती पुरस्कार विजेता डॉ.  आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) को यह सम्मान मुख्य अतिथि डॉ.आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी खेल विभाग) ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि आरपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी से खेल के क्षेत्र में पीएचडी की मानद डिग्री पाने वाले पहले व्यक्ति बनकर डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उनका जीवन प्रदेश में खेल के विकास के लिए समर्पित लोगों का एक उदाहरण है। बीते 42 साल से उत्तर प्रदेश के खेलों को उन्होंने नया आयाम देने के लिए महत्वपूर्ण काम किया है। समारोह के संयोजक सैयद रफत जुबैर रिजवी (लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष) ने कहा कि डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के लिए काफी बड़ी पहल की है। अपनी पढ़ाई व खेल में ऊंचाईयां पाने के बावजूद इन्होंने 1977 में नौकरी करने की जगह खेल व खिलाडियों के लिए कार्य करने का प्रण लिया। सम्मानित होने के बाद डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि सैयद रफत जुबैर रिजवी (लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष) ने बैंकाक में हुए आयोजन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सैयद रफत लखनऊ के खेलो के विकास में लगातार काम कर रहे है। मेरी शुभकामनाएं इनके साथ है।

इस अवसर पर म्यू थाई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सचिव दया सिंह भोला, यूपी नौकायन एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, यूपी टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, यूपी तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, यूपी चेस एसोसिएशन के सचिव एसके तिवारी, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, यूपी रोइंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश शर्मा व पवन सिंह चौहान, जिला बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण, ताइक्वांडो कोच आनंद किशोर पाण्डेय सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और कई प्रसिद्ध हस्तियां भी मौजूद थे। वर्तमान में आनन्देश्वर पाण्डेय ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की स्पोर्ट्स फार आल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, दक्षिण एशियाई हैण्डबॉल महासंघ के महासचिव,  भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के भी महासचिव हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com