लखनऊ : दो महीने का बकाया वेतन की मांग को लेकर शनिवार को पीजीआई में आउटसोर्सिंग नर्सों ने धरना दिया तथा अधिकारियों का घेराव किया। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया कि कल इस बारे में सीएमएस से बात की गयी थी लेकिन उन्होंने कोई रेस्पांस नहीं दिया। इसके बाद डायरेक्टर आफिस में समय मांगा गया लेकिन वहां से भी समय नहीं मिला। अधिकारियों द्वारा रोज—रोज टालमटोल किया जा रहा है। होली के इस बड़े पर्व पर कुछ लोगों के घरों में मायूसी है।
सीमा शुक्ला ने बताया कि इस विषय में डायरेक्टर को कुछ नहीं पता था कि किस प्रकार का शोषण नर्सिंग कैडर के साथ हो रहा है। कुछ अधिकारी जो नहीं चाहते थे कि उनकी कमियों को पकड़ा जाये, इसलिए उनको बताना उचित नहीं समझा लेकिन जब आज हम लोग अपनी बात रखने गए तो उन्हें पता चला। फिर भी काफी चीजें उनकी संज्ञान में नहीं हैं। डायरेक्टर ने होली के बाद का समय दिया है और हम लोग उनको अवगत करायेंगे कि चल क्या रहा है और इतना हंगामा होने के बाद भी कुछ लोगों की फिर सैलरी नहीं भेजी गयी। होली त्योहार का समय है और कुछ लोग दुखी हैं। कुछ तथाकथित अधिकारियों की वजह से संस्थान का नाम खरबा हो रहा है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग शासन स्तर से भी इस विषय पर अपनी बात रखेंगे। यह संस्थान के एक कैडर की यह समस्या नहीं बल्कि सभी की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal