यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- PMO ले रहा सभी फैसले

पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान से लेकर ‘प्रधानमंत्री कार्यालय में सत्ता के केंद्रीकरण’ तक को लेकर निशाना साधा.यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- PMO ले रहा सभी फैसले

यहां ‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ ‘ विषय पर एक परिचर्चा के दौरान यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि राजग सरकार में निर्णय ‘अकेले ही लिए जा रहे हैं.’ उन्होंने राजनाथ सिंह का नाम लिए बिना दावा किया कि गृह मंत्री को जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन से हटने के भाजपा के निर्णय के बारे में जानकारी भी नहीं थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार सिन्हा ने कहा कि इसी तरह से वित्त मंत्री को जानकारी नहीं थी कि नोटबंदी की घोषणा होने जा रही है. सिन्हा ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को ’35 हजार करोड़ रुपये का घोटाला बताया जो कि 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स घोटाले से कहीं बड़ा है.

शौरी ने आरोप लगाया, ‘निश्चित रूप से संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. अभी तक पीट पीटकर मार डालने की 72 घटनाएं हुई हैं, सोहराबुद्दीन (फर्जी मुठभेड़) मामले में 54 गवाह पलट चुके हैं…सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है…ऐसी उम्मीद नहीं लगती कि चीजें बदलेंगी.’

वहीं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह अपने से भाजपा नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘हालांकि यदि वे मुझे बाहर करना चाहें तो मैं उनके विवेक पर सवाल नहीं उठाऊंगा.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com