अमिताभ ठाकुर मामले में 18 जनवरी तक जांचें पूरी नहीं होने पर एसीएस होम हों हाजिर : कैट

लखनऊ। केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव गृह (एसीएस होम) अवनीश अवस्थी को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लम्बित विभागीय जांचों को 18 जनवरी 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश न्यायिक सदस्य मंजुला दास तथा प्रशासनिक सदस्य ए. मुखोपाध्याय की बेंच ने दिया। कैट ने कहा कि इससे पहले 28 जनवरी 2020 को भी प्रतिवादी को 15 फरवरी 2020 तक जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। इस आदेश के बाद मामले में कई बार सुनवाई हुई। लेकिन, प्रतिवादी द्वारा अब तक कैट के आदेशों का पालन नहीं किया गया है।

कैट ने कहा कि श्री अवस्थी एक माह में कैट के आदेशों का अनुपालन किये जाने विषयक आख्या कैट के सामने प्रस्तुत करें अन्यथा उन्हें सुनवाई की अगली तिथि 18 जनवरी 2021 को कैट के सामने उपस्थित होना पड़ेगा। कैट ने 11 मार्च 2019 को अमिताभ के खिलाफ लम्बित चार जांचों को तीन माह में समाप्त करने का आदेश दिया था, जिसके बाद श्री अवस्थी के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया गया। अमिताभ के खिलाफ पहली जांच 13 जुलाई 2015 को शुरू हुई थी तथा शेष 03 जांचें जुलाई 2015 से अगस्त 2016 में शुरू हुईं। अमिताभ द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी ये सभी जांच अभी तक लम्बित हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com