Inbase ने भारत में लाॅन्च किया पहला मल्टी फंक्शनल बाॅक्स, जानिए कीमत से लेकर खासियत तक सबकुछ

भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स ब्राडं Inbase ने यूजर्स के लिए एक बेहद खास और यूनिक डिवाइस लाॅन्च किया है। कंपनी ने भारत में ‘Multi Functional Box’ लाॅन्च किया गया है और इस तरह की डिवाइस लाॅन्च करने वाली यह पहली भारतीय कंपनी बन गई है। Multi Functional Box खास तौर से ऐसे यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी साबित होगा जो कि अक्सर ट्रेवल करते हैं। इस बाॅक्स में आपको एक स्मार्टफोन से जुड़े कई गैजेट्स जैसे कि केबल, सिम किट और टाइप सी एडाॅप्टर आदि मिलेंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में डिटेल से….

इनबेस Multi Functional Box की कीमत

Inbase Multi Functional Box को भारत में 1,299 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है और यह सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे सभी प्रमुख ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को 6 महीने की वारंटी उपलब्ध होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com