अब कब तक सहन किया जाएगा : शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी में एक बार फिर पारिवारिक कलह होने के आसार दिख रहे है. समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के सुर अब बदले बदले नज़र आ रहे है. किसी ज़माने में पार्टी के अध्यक्ष रहे शिवपाल यादव पिछले डेढ़ साल से समाजवादी पार्टी में बिना किसी जिम्मेदारी बैठे हुए है. पार्टी के अंदर भी अब चर्चाएं तेज़ हो चुकी है कि  शिवपाल यादव अब नई राह तलाश सकते हैं.अब कब तक सहन किया जाएगा : शिवपाल यादव

शिवपाल यादव के इस कदम के बारे में उनके कुछ सहयोगियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, क्योंकि अब इंतजार की सारी हदें खत्म हो चुकी हैं. इस खबर को और पक्का किया शिवपाल ने  26 अगस्त रविवार के दिन उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में जिम्मेदारी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा,’ इंतजार करते डेढ़ साल हो चुके हैं, अब कब तक सहन किया जाएगा, सहने की भी कोई सीमा होती है.

मुलायम सिंह यादव द्वारा  शिवपाल यादव को पिछले साल बोला गया था कि उन्हें पार्टी में बढ़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. पिछले साल भी जब एसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी तो माना जा रहा था कि शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. पार्टी में इतनी उठा पटक के बाद अब शिवपाल भी हताश हो चुके है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com