पाकिस्तानी सेना के बाद अमेरिका ने रोकी इनकी भी मदद, जानिए क्या है कारण

 ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि वह संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की वित्तीय सहायता खत्म कर रहे हैं क्योंकि इसमें अत्यंत खामियां हैं.  अमेरिका की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने शुक्रवार को कहा, ‘ प्रशासन ने इस मुद्दे की सावधानी पूर्व समीक्षा की और तय किया कि अमेरिका अब यूएनआरडब्ल्यूए को अतिरिक्त योगदान नहीं देगा.’ पाकिस्तानी सेना के बाद अमेरिका ने रोकी इनकी भी मदद, जानिए क्या है कारण

उन्होंने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए से जुड़ी वित्तीय व्यवस्थाएं टिकाऊ नहीं हैं और कई साल से यह संकट में चल रही है. नोर्ट ने कहा, ‘ अमेरिका इस अत्यंत खामियों वाले परिचालन के लिए आगे वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता को खत्म करता है.’ 

संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका के इस फैसले पर अफसोस जताया है. इस साल जनवरी में अमेरिका ने यूएनआरडब्ल्यूए में छह करोड़ अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com