खेल

फीफा वर्ल्ड कप : वर्ल्ड कप जीतने का मेसी का सपना टूटा, क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया

क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को गुरुवार देर रात ग्रुप डी के मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ क्रोएशिया की टीम 1998 फीफा वर्ल्ड कप के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है जबकि अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है. ग्रुप डी में दो मैच के बाद अर्जेंटीना एक अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. तालिका में दूसरे पायादान पर काबिज आइसलैंड के पास भी केवल एक अंक है लेकिन उसने दो ग्रुप मुकाबले और खेलने हैं. निझनी नोवगोरोड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने तेज शुरुआत करने का प्रयास किया. हालांकि, क्रोएशिया के डिफेंस ने अपना संयम नहीं खोया और काउंटर अटैक करके गोल दागने की कोशिश की. मिडफील्डर इवान पेरीसिक ने चौथे मिनट में अर्जेंटीना के डिफेंस को छकाते हुए गोल पर निशाना दागा जिसे गोलकीपर विल्फ्रेडो काबालेरो ने रोक कर अपनी टीम को शुरुआती झटके से बचा लिया. नहीं चला मेसी का जादू अर्जेंटीना के दिग्गज फारवर्ड लियोनेल मेसी को 12वें मिनट में बॉक्स के अंदर पास मिला. मेसी गेंद को अपने कब्जे में नहीं ले पाए और गेंद सीधे गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के हाथों में चली गई. इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. 30वें मिनट में अर्जेंटीना के मिडफील्डर एंजो पेरेज को बॉक्स के अंदर से गोल करने का शानदार मौका मिला. पेरेज को खाली पड़े गोल के सामने गेंद मिली, हालांकि इस आसान मौके पर भी वह अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए. क्रोएशिया ने भी गोल करने की कोशिश जारी रखी और 33वें मिनट में सिमे वसाल्जको ने दाएं फ्लेंक से बॉक्स के भीतर बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर मारियो मांजुकिक छह गज की दूरी से हेडर नहीं लगा पाए. 53वें मिनट पर आया पहला गोला अर्जेंटीना के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत किसी डरावने सपने की तरह हुई. 53वें मिनट में गोलकीपर काबालेरो ने बॉक्स में अपने खिलाड़ी को पास देने का प्रयास किया और गलती से गेंद को हवा में उछाल बैठे जिस पर रेबिक ने शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. एक गोल से पिछड़ने के बाद अर्जेंटीना ने गोल करने के प्रयास तेज कर दिए. 64वें मिनट में मिडफील्डर मैक्सीमिलियानो मेजा और मेसी को गोल लाइन के गेंद मिली लेकिन वह क्रोएशिया के गोलकीपर को भेद नहीं पाए. गोल करने के आसान मौकों को जाया होते देख कोच जॉर्ज सांपाओली मिडफील्डर पाउलो डेबाला को मैदान में लेकर आए. डेबाला के मैदान पर आने से भी अर्जेंटीना का खेल बेहतर नहीं हुआ. स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने 80वें मिनट में अर्जेंटीना के बॉक्स के बाहर मिली जगह का लाभ उठाते हुए 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागकर क्रोएशिया की बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके बाद, मिडफील्डर इवान रेकिटिक ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में गोल करके क्रोएशिया की जीत सुनिश्चित कर दी. अर्जेंटीना अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को नाइजीरिया से भिड़ेगा जबकि क्रोएशिया का सामना आइसलैंड से होगा.

क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को गुरुवार देर रात ग्रुप डी के मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ क्रोएशिया की टीम …

Read More »

FIFA WC : पनामा के खिलाफ मैच के पहले ही इंग्लैंड का शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक

फुटबॉल विश्व कप में पनामा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड का शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक हो गया है। यह मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इंग्लैंह के सहायक मैनेजर स्टीव हॉलैंड से संभवत: यह जानकारी लीक हुई है। मैनेजर गैरेथ साउथगेट के असिस्टेंट हॉलैंड को रेपिनो में ट्रेनिंग सेशन के दौरान हाथ में यह लिस्ट पकड़े हुए देखा गया था। इस लिस्ट के अनुसार कप्तान हैरी केन के साथ स्ट्राइकर मार्कस रशफोर्ड मैच की शुरुआत करेंगे। रहीम स्टर्लिंग को शुरू में बेंच पर बैठना होगा और चोटिल डेले अली की जगह रूबेन लोफ्टस चीक मैच में उतर सकते हैं। इंग्लैंड टीम प्रबंधन इस बात को लेकर असहज महसूस कर रहा है कि सहायक मैनेजर हॉलैंड से शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक हो गया है। फुटबॉल में प्लेइंग इलेवन का लीक होना बेहद खराब माना जाता है क्योंकि इससे विपक्षी टीम को रणनीति बनाने का मौका मिल जाता है। इस लिस्ट में चोटिल अली को अलग से दिखाया गया है। टॉटेनहैम के इस खिलाड़ी को सोमवार को ट्‍यूनिशिया पर मिली 2-1 की जीत के दौरान जांघ में चोट लग गई थी। इंग्लैंड के डिफेंडर ट्रेंट ‍एलेक्झेंडर अर्नाल्ड ने कहा, हम तो सिर्फ टीम मैनेजर की बात पर विश्वास करते हैं। हमें अभी तक कुछ बताया नहीं गया है कि कौनसी पोजीशन पर कौन खेलेगा, इसलिए अभी तो सभी स्पॉट खाली है। हमें इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्या लीक हुआ है। मैनेजर साउथगेट जब शुरुआती प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगे तब ही हम इस पर विश्वास करेंगे। रहीम स्टर्लिंग इंग्लैंड के पिछले 21 मैचों में कोई गोल नहीं कर पाए हैं।वैसे मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रशफोर्ड के लिए यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

फुटबॉल विश्व कप में पनामा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड का शुरुआती प्लेइंग इलेवन लीक हो गया है। यह मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इंग्लैंह के सहायक मैनेजर स्टीव हॉलैंड से संभवत: यह जानकारी लीक हुई …

Read More »

अगले 5 साल 51 टेस्ट, 83 वनडे और 69 टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 वनडे और 69 टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की संभावना है. भारत के मैचों की संख्या दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज (186 मैचों) और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड (175 मैच) से कहीं अधिक है. लोकप्रिय धारणा के विपरीत भारतीय टीम इस दौरान टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर है. इस अवधि में इंग्लैंड के 59 टेस्ट खेलने की संभावना है जबकि ऑस्ट्रेलिया 47 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है. वनडे और टी -20 के मामले में भारत वेस्टइंडीज (75 वनडे और 68 टी-20) से आगे है. क्रिकेटरों को नहीं मिली है बढ़ी हुई सैलरी, सचिव को आमसभा की मंजूरी का इंतजार बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘अब एफटीपी द्विपक्षीय समझौते की तरह है, लेकिन कैलेंडर (एफटीपी) निर्माण में आईसीसी ने भी अपना सुझाव दिया हैं. जो लोग ऐसा सोचते हैं कि बीसीसीआई टेस्ट मैचों को नजरअंदाज कर रही है, उन्हें राहत की सांस लेनी चाहिए कि हम अगले पांच साल में 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल रहे है.’ भारतीय टीम के मैचों के बोझ (आईपीएल के कारण) को देखते हूए हर साल इसकी संख्या कम होती जाएगी. टीम को 2018-19 सत्र में 54 मैच खेलने हैं, जबकि इसके बाद अगले चार सत्र में क्रमश: 41, 33, 40 और 35 मैच खेलने हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 …

Read More »

इंग्लैंड की नज़रे अब नए रिकॉर्ड की और

इंग्लैंड के वनडे मैचों के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की नज़रे 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर बानी हुई है. बता दें की मोर्गन की अगुवाई वाली इस टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट पर 481 रन का बड़ा स्कोर बनाकर के नया कीर्तिमान बनाया तथा 242 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त अपने नाम की. गौरतलब है कि इस मैच में मैन आफ द मैच एलेक्स हेल्स ने 147 जबकि जॉनी बेयरस्टॉ ने 139 रन बनाये थे. यहाँ पर मोर्गन ने केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज पचासा बनाने का रिकार्ड बनाया. ज्ञात हो कि इंग्लैंड ने दो साल पहले ट्रेंटब्रिज में जब तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे तब भी हेल्स ने 171 रन कि पारी खेली थी. मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम 500 रन के बेहद करीब हैं. हम आज जिस स्थिति में थे जब छह ओवर होने बाकी थे. हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच के बाद निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा. हम अब 500 रन पर नज़रे टिका सकते हैं ’’

इंग्लैंड के वनडे मैचों के कप्तान  इयोन मोर्गन का कहना है कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की नज़रे 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर बानी हुई है. बता दें की मोर्गन की …

Read More »

FIFA World Cup: सेनेगल के फैंस ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, दुनियाभर में हो रही तारीफ

वैसे आपको बता दे कि जापान के फैंस ने भी कोलंबिया के खिलाफ मिली जीत के बाद स्टेडियम की सफाई की थी। नाइजीरिया के एक फैन ने अपनी टीम को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, यदि इस तरह जीत मिलती हो तो आप मैच के पहले ही पूरे मैदान को साफ कर दो।

सेनेगल ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ‘एच’ में पोलैंड पर 2-1 से धमाकेदार जीत दर्ज कर दुनिया को चौंका दिया था। वैसे सेनेगल के खिलाड़‍ियों के बाद उसके फैंस ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर दुनियाभर के फैंस का …

Read More »

रोहित ने यो-यो टेस्ट पास करते ही आलोचकों पर साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपना समय कहां और कैसे बिताता हूं इस बारे में किसी को दखल देने का हक नहीं है. जब तक मैं नियमों का पालन करता हूं तब तक मुझे अपने तरीके से समय बिताने का अधिकार है. असल मुद्दों पर चर्चा करिए. कुछ चैनलों को मैं बताना चाहूंगा कि यो-यो टेस्ट में सफल होने के लिए मुझे एक मौका मिला जो आज था.’ इससे पहले बीसीसीआई ने रोहित के यो-यो टेस्ट में क्वालिफाई नहीं करने की स्थिति में टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को विकल्प के तौर पर तैयार रहने के लिए कहा था. हाल के दिनो में टेस्ट टीम में शामिल मोहम्मद शमी और वनडे टीम के लिए चुने गए अंबति रायडू के अलावा भारत ए के इंग्लैंड दौरे के लिए चुने संजू सैमसन यो-यो टेस्ट में विफल हो गए थे. भारतीय टीम ब्रिटेन दौरे का आगाज 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज से करेगी. सीरीज का दूसरा मैच 29 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम दिल्ली से 23 जून को रवाना होगी.

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने टीम में शामिल होने के लिए अनिवार्य यो-यो टेस्ट को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद आलोंचको पर निशाना साधा है. ब्रिटेन दौरे के लिए वनडे टीम के खिलाड़ियों ने 15 जून …

Read More »

फीफा: उरुग्वे नॉकऑउट में, सऊदी अरब बाहर

फ़ुटबाल का खेल मौके को भुनाने का खेल है, मौका सेकंड के दसवे हिस्से जितना छोटा होता है और उसी को गोल में तब्दील करना होता है वर्ना खमियाजा टीम को भुगतना होता है. फीफा में अपने मुकाबले में अरब को यही गलती भारी पड़ी और उरुग्वे मुकाबला जीत कर फीफा विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में जगह पा गया. ये मुकाबला उरुग्वे के 31 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज का 100वां मैच था जो यादगार बन गया क्योकि बुधवार हुए इस मुकाबले में उरुग्वे को सुआरेज के गोल ने ही सऊदी अरब पर 1-0 से जीत दिवाकर टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह दिलवाई है. सऊदी अरब को ही उद्घाटन मुकाबले में 0-5 से रोंदने वाली रूस की टीम भी नक् आउट में प्रवेश कर चुकी है वही अरब अब बाहर हो चुकी है. खेल के 22वें मिनट में उरुग्वे को मिली कॉर्नर किक को कार्लोस सांचते ने सुआरेज को और बढ़ाया और उन्होंने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. 26वें मिनट में सऊदी अरब को बराबरी का मौका मिला जो गवा दिया गया.30वें मिनट में मिले मौके का भी यही हश्र हुआ. वही 51वें मिनट में सुआरेज के पास दूसरा गोल दागने का चांस आया मगर इसे अरब गोलकीपर मुहम्मद अल-ओवैस ने बायीं ओर छलांग लगाकर रोका . एक बार 67वें मिनट में उरुग्वे को फ्री किक हाथ लगी पर गोल नहीं किया जा सका और ये जाया चली गई. 77वें मिनट में लगभग करीबी मामला फिर टीम चुकी इसके बाद खेल के अंतिम पल 90वें मिनट में सऊदी अरब को मैच बचने वाला मौका हाथ लगा पर टीम कॉर्नर किक को गोल नहीं कर पाई और मैच हार गई. फ़ुटबाल का खेल मौके को भुनाने का खेल है, मौका सेकंड के दसवे हिस्से जितना छोटा होता है और उसी को गोल में तब्दील करना होता है वर्ना खमियाजा टीम को भुगतना होता है. फीफा में अपने मुकाबले में अरब को यही गलती भारी पड़ी और उरुग्वे मुकाबला जीत कर फीफा विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में जगह पा गया. ये मुकाबला उरुग्वे के 31 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज का 100वां मैच था जो यादगार बन गया क्योकि बुधवार हुए इस मुकाबले में उरुग्वे को सुआरेज के गोल ने ही सऊदी अरब पर 1-0 से जीत दिवाकर टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह दिलवाई है. सऊदी अरब को ही उद्घाटन मुकाबले में 0-5 से रोंदने वाली रूस की टीम भी नक् आउट में प्रवेश कर चुकी है वही अरब अब बाहर हो चुकी है. खेल के 22वें मिनट में उरुग्वे को मिली कॉर्नर किक को कार्लोस सांचते ने सुआरेज को और बढ़ाया और उन्होंने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. 26वें मिनट में सऊदी अरब को बराबरी का मौका मिला जो गवा दिया गया.30वें मिनट में मिले मौके का भी यही हश्र हुआ. वही 51वें मिनट में सुआरेज के पास दूसरा गोल दागने का चांस आया मगर इसे अरब गोलकीपर मुहम्मद अल-ओवैस ने बायीं ओर छलांग लगाकर रोका . एक बार 67वें मिनट में उरुग्वे को फ्री किक हाथ लगी पर गोल नहीं किया जा सका और ये जाया चली गई. 77वें मिनट में लगभग करीबी मामला फिर टीम चुकी इसके बाद खेल के अंतिम पल 90वें मिनट में सऊदी अरब को मैच बचने वाला मौका हाथ लगा पर टीम कॉर्नर किक को गोल नहीं कर पाई और मैच हार गई.

फ़ुटबाल का खेल मौके को भुनाने का खेल है, मौका सेकंड के दसवे हिस्से जितना छोटा होता है और उसी को गोल में तब्दील करना होता है वर्ना खमियाजा टीम को भुगतना होता है. फीफा में अपने मुकाबले में अरब …

Read More »

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर, इस भारतीय का नाम जान थम जाएगी सांसें

क्रिकेट लगातार अपने स्तर को ऊपर उठा रहा हैं. इस अनिश्चितता के खेल में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते है, तो कई रिकॉर्ड बनते हैं. साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी वर्तमान के क्रिकेट में है, जो अपनी टीम को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करते है. अर्थात ये खिलाड़ी ना केवल बल्ले या मात्र गेंद से कमाल करते है, बल्कि ये दोनों से ही सफलता पाने में माहिर है. आज हम आपसे दुनिया के 5 ऐसे ही ऑल राउंडर के बारे में बात करेंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से लोगों के दिलों पर राज करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. 1...आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज का ये धाकड़ ऑल राउंडर ना केवल लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है, बल्कि ये गेंदबाजी से भी कमाल करने में माहिर है. रसेल मौजूदा समय के सबसे सफल ऑल राउंडर हैं. 2...क्रिस मोरिस दक्षिण अफ्रीकी टीम में मोरिस अपना ख़ास स्थान रखते हैं. और इसके पीछे का कारण उनकी बल्लेबाजी और सफलतम गेंदबाजी हैं. रसेल के बाद वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. 3...कॉलिन डी ग्रैंडहोम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम को इस सूची में तीसरा स्थान मिला हैं. बता दे कि कॉलिन उभरते हुए ऑल राउंडर सितारे हैं. 4...बेन स्टोक्स इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2018 की नीलामी में ही बता दिया था कि उन्हें क्यों सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर की गिनतियों में सबसे ऊपर रखा जाता हैं. हालांकि वे आईपीएल 2018 में कुछ ख़ास कमल तो नही कर सके. लेकिन वे किसी भी समय मैच को पलटने में माहिर हैं. इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले बेन स्टोक्स दुनिया के चौथे सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर हैं. 5...हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उभरते हुए इस सितारे ने काफी काम समय में ही क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया हैं. यह खिलाड़ी समय-समय पर भारतीय टीम को विकेट दिलाता है, साथ ही संकट में अपनी टीम के लिए लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए भी भारत का नंबर 1 और दुनिया का यह पांचवा सर्वश्रेष्ठ यह ऑल राउंडर विरोधी टीम के लिए घातक साबित होता हैं.

क्रिकेट लगातार अपने स्तर को ऊपर उठा रहा हैं. इस अनिश्चितता के खेल में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते है, तो कई रिकॉर्ड बनते हैं. साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी वर्तमान के क्रिकेट में है, जो अपनी टीम को …

Read More »

फीफा वर्ल्ड कप : आज ईरान और स्पेन होंगे आमने-सामने

फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी में शामिल ईरान भले ही किस्मत के सहारे अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा हो, लेकिन अब उसका असली मुकाबला बुधवार को 2010 की चैंपियन स्पेन से होगा. टूर्नामेंट मे एशिया की उम्मीदों का भार उठा रही ईरान को अपने पहले मैच में सेंट पीटर्सबर्ग में मोरक्को के खिलाफ 1-0 की जीत मिली थी. हालांकि उसे यह जीत उसकी किस्मत की बदौलत मिली थी जब मोरक्को के अजिज बोउहादोउज ने हेडर के जरिए गेंद को बाहर भेजना चाहा, लेकिन दुर्भाग्यवश वह गेंद को गोलपोस्ट के अंदर मार बैठे और ईरान को बिना मेहनत के जीत मिल गई. इस जीत की बदौलत अब वह अपने ग्रुप में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. फ्रांस में वर्ष 1998 में हुए फीफा वर्ल्ड कप के बाद से यह पहला मौका जब ईरान अपने ग्रुप में शीर्ष पर है. मोरक्को के खिलाफ मिली जीत से ईरान का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह इसी आत्मविश्वास के साथ स्पेन के खिलाफ मुकाबले में उतरने को तैयार है. ईरान की ये दूसरी जीत फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ईरान की यह केवल दूसरी जीत है. उसने इससे पहले 1998 के वर्ल्ड कप में अमेरिका को 2-1 से हराया था. अपने पहले ही मैच में तीन अंक अर्जित करने के बाद अब ईरान की पूरी कोशिश अंतिम-16 में पहुंचने की होगी और इसके लिए स्पेन के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. पुर्तगाल के खिलाफ स्पेन ने किया था शानदार प्रदर्शन दूसरी तरफ स्पेन को सोचि में 15 जून को अपने पहले मैच में पुर्तगाल के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा था. हालांकि इस मैच में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और वह मैच के 88वें मिनट तक 2-1 से आगे थी लेकिन करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक के चलते स्पेन को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था. कोच फर्नाडो हिएरो दूसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं. हिएरो पहले ही कह चुके हैं कि डेविड डि गिया गोलकीपर के रूप में अपना काम संभालना जारी रखेंगे. स्पेन को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी डिएगो कोस्टा और नाचो फनार्डीज से गोल की उम्मीद होगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में क्रमश: दो और एक गोल किए थे. ईरान के खिलाफ होने वाले मैच में स्पेन एक बार फिर अपने स्वभाविक खेल के भरोसे उतरेगी. स्पेन की यह रणनीति रही है कि वह गेंद को अधिक समय तक अपने नियंत्रण में रखती है और धीरे-धीरे लय में आती है. स्पेन के पास गेंद को अधिक समय तक पास करने की क्षमता है जो ईरान को मैच से दूर कर सकता है. टीमें- ईरान- अली बिरेवांड, रमीन रेजियन, मोर्टेजा पौरालिगेंजी, पेजमैन मोंटाजेरी, मसूद शोजेई, सईद एजातोलाही, एहसान हाजी सफी, ओमिद इब्राहिमी, वाहिद अमिरी, सरदार अजमौन, अलीरेजा जहांबख्श. स्पेन- डेविड डि गिया, जोर्डी एल्बा, सर्जियो रामोस, गेरार्ड पिके, नाचो, सर्जियो बस्केटस, थियागो एल्सांट्रा, आंद्रेस इनिएस्ता, इस्को, डेविड सिल्वा, डिएगो कोस्टा.

फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी में शामिल ईरान भले ही किस्मत के सहारे अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा हो, लेकिन अब उसका असली मुकाबला बुधवार को 2010 की चैंपियन स्पेन से होगा. टूर्नामेंट मे एशिया …

Read More »

फीफा: रूस का विजय अभियान जारी है ,मिस्र को 3-1 से मात दी

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मेजबान देश रूस ने अपना विजय अभियान जारी रखते अपने दूसरे मुकाबले में मिस्र को 3-1 से मात दी. रूस ने दूसरे हाफ में 15 मिनट के अंदर ये तीनो गोल किये. इसी जीत के साथ रूस अब फीफा विश्व कप के नॉकआउट दौर की और कदम बढ़ा चुका है. मैच में मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद मैदान पर उतारकर टीम के लिए पेनल्टी गोल भी किया मगर ये मैच के लिहाज से नाकाफी रहा जिसके बाद 28 साल बाद पहला विश्व कप खेल रहे मिस्र पर लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच में अहमद फातही ने 47वें मिनट में आत्मघाती गोल दागकर रूस की आहे और आसान बना दी. यह इस टूर्नामेंट का अब तक का किया गया 5वां आत्मघाती गोल था. रूस के लिए डेनिस चेरिशेव और आर्तियोम ज्युबा ने गोल दागकर रूस को 3-0 की बड़ी बढ़त दिला दी. रूस ने अपने पहले मुकाबले में सऊदी अरब को 5-0 से रौंदा था. चेरिशेव का यह इस विश्व कप में तीसरा गोल था और सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी तीन गोल के साथ प्रथम पायदान पर है. मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मेजबान देश रूस ने अपना विजय अभियान जारी रखते अपने दूसरे मुकाबले में  मिस्र को 3-1 से मात दी. रूस ने दूसरे हाफ में 15 मिनट के अंदर ये तीनो गोल किये. इसी जीत के …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com