बस्ती : गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने रविवार को बस्ती रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक को दबोचा। उसके कब्जे से सीडी और तमाम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिससे वह आंतकवादी गतिविधियों संलिप्त और प्रतिबिंधित संगठन पीएफआई का सदस्य से जुड़े होने का संदेह जताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ कस्बा निवासी राशिद अहमद को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसके पीएफआई से कनेक्शन की बात सामने आई है। कब्जे से आतंकी ट्रेनिंग की संदिग्ध सीडी तथा डॉक्यूमेंट मिले हैं। संदिग्ध युवक से इंटेलिजेंस एजेंसियां और स्थानीय पुलिस पूछताछ में जुटी है। इसके बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal