भारत के कई बैंकों से अरबों रूपए का घोटाला कर विदेश फरार होना वाला भगोड़ा विजय माल्या शुक्रवार को इंग्लैंड के ओवल में नजर आया. माल्या जब ओवल की सड़कों पर दिखा तो पत्रकारों ने उससे पूछ लिया कि अब वह भारत लौटेगा या नहीं? ये सवाल सुनते ही माल्या पहले तो मुस्कुराकर आगे बढ़ने लगा और इसके बाद जब उससे दोबारा ये ही सवाल किया गया तो उसने जवाब में कहा कि वह फिर भारत लौटेगा या नहीं इसका फैसला कोर्ट करेगी.
माल्या के जवाब को देखकर तो ये साफ तौर से साबित हो रहा है कि वो अब इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. वही भारत सरकार माल्या को भारत लाने की कोशिशों में जुटी हुई है. न्यूज़ एजेंसी एनएनआई ने माल्या का ये वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है जो मिनटों में वायरल हो गया. आपको बता दें माल्या शुक्रवार को ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच का मजा लेने पहुंचे थे और इस दौरान उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal