इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली ने खुद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले कोहली ने साफ किया है कि वह दूसरों को खुश करने के लिए नहीं खेलते हैं.
कोहली ने कहा, ‘मैं किसी को खुश करने के लिए नहीं खेलता, केवल टीम को जिताने के लिए खेलता हूं. मैने नंबर के लिए खेलना नहीं शुरू किया. लोग हमेशा आपके व्यक्तित्व और मैदान पर आपने क्या हासिल किया. इसके लिए आपको याद रखेंगे.’
कोहली ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन, पीछे छूटे सचिन, सहवाग, द्रविड़
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स का जिक्र करते हुए कोहली ने कहा कि आज पूरी दुनिया उनके रिकॉर्ड्स को नहीं बल्कि उनकी व्यक्तित्व की उपलब्धियों को याद करती है.
कोहली ने कहा, ‘कोई भी सर विव रिचर्ड्स के औसत के बारे में नहीं बात करता, वो सिर्फ उनके व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धि के बारे में बात करता है. मैं जिस पोजिशन पर हूं, हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करता हूं और लोगों की दिल जीतना चाहता हूं. इसके लिए मैं सुबह से लेकर रात तक सोचता रहता हूं और सही करने की कोशिश करता हूं.’
कोहली ने कहा, ‘मैं बहुत ही ठोस जीवन जीना और जिंदगी के साथ खुश रहना चाहता हूं. इसके साथ ही निजी जीवन में सभी दिन सही काम करने पर फोकस करता हूं. तब, सब कुछ अच्छा महसूस होता है और एक बड़ी तस्वीर सामने आती है.’
बता दें कि मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal