मथुरा। जिले में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गुरुवार दो ऑक्सीजन इन्हेंसर की व्यवस्था जिला अस्पताल में करवायी हैं। उनका कहना है कि ब्रजवासियों को दुख में देखकर वो बहुत परेशान हैं। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। आजकल में और ऑक्सीजन इन्हेंसर की व्यवस्था हो जाएगी। गुरुवार को मथुरा सांसद हेमा मालिनी के आग्रह पर कैंट आरओ सिस्टम लिमिटेड के मालिक महेश गुप्ता ने मथुरा जिला अस्पताल के लिए दो ऑक्सीजन इन्हेंसर की व्यवस्था की है। एक ऑक्सीजन इन्हेंसर की क्षमता करीब 25 लीटर प्रति मिनट है, जो कि 10 मरीजों के लिए 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान कर सकता है। दो इन्हेंसर मशीन मिलने से 20 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन मिलेगी। एक मशीन की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि दोनों ऑक्सीजन मशीन जिला अस्पताल और 100 सैया अस्पताल वृंदावन में लगाई जा रही हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal