इंडियन हॉकी टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी सरदार सिंह ने अपने लम्बे और शानदार करियर के बाद आखिरकार सन्यास का फैसला ले लिया है. देश के लिए 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम से खेलने के साथ, ये अनुभवी खिलाड़ी हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में टीम का हिस्सा था जहां भारत ने कांस्य पदक जीता था.
32 वर्षीय सरदार सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि मैंने 12 साल देश के लिए हॉकी खेली है, यह एक लम्बा समय है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं नए खिलाड़ियों के लिए स्थान रिक्त करूँ, इसलिए मैंने सन्यास लेने का फैसला लिया है. ‘ उन्होंने कहा, ‘मैंने चंडीगढ़ में अपने परिवार, हॉकी इंडिया और अपने दोस्तों से सलाह मशविरा करने के बाद यह फैसला लिया है. मुझे लगता है कि अब हॉकी से आगे के बारे में सोचने का सही समय आ गया है.
दिलचस्प बात है कि जकार्ता में एशियाई खेलों के दौरान सरदार ने कहा था कि उनके अंदर काफी हॉकी बची है और उन्होंने 2020 तोक्यो में अपना अंतिम ओलिंपिक खेलने की इच्छा व्यक्त की थी. हॉकी इंडिया ने बुधवार को राष्ट्रीय शिविर के लिए 25 सदस्यीय मजबूत कोर ग्रुप की घोषणा की जिसमें उनका नाम शामिल नहीं था जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें संन्यास लेने के लिये बाध्य किया गया था, लेकिन इस दौरान ही उन्होंने यह फैसला लिया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal