
सुल्तानपुर । थाना गोसाईगंज के एक गांव में युवक का शव खेत में मिला है । आशंका जतायी जा रही है कि चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या की गयी है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बसोंहा वुद्धि मिश्र का पुरवा गांव निवासी अवधेश पाल (20) पुत्र संतराम पाल शनिवार को गायब हो गया था। बहुत खोजने के बाद भी कहीं पता नहीं चला । रविवार की सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश खेत में देखी तो इसकी सूचना परिवार को दी। ग्रामीणों के अनुसार शव की हालत को देखते हुए लगता है कि चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की गई है।
अवधेश की भाभी बिंदु का कहना है कि वह शनिवार को पैसा निकालने बैंक गई थी। वापस आई तो अवधेश घर पर नहीं था। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। आज सुबह उसकी लाश खेत में मिली। अवधेश के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने भाई एवं भाभी के साथ ही रहता था। भाई इस समय नौकरी के लिए बाहर गया हुआ है। कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal