पूर्वी गाजा पट्टी और इजरायल सीमा के बीच इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में शुक्रवार दोपहर तीन मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानाकरी दी. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने कहा कि इजरायल की सीमा से सटे पूर्वी गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में तीन फिलीस्तीनी मारे गए और सैकड़ों घायल हुए.

उन्होंने कहा कि इलाज के लिए 248 घायलों में से 120 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर गाजापट्टी से सैकड़ो फिलीस्तीनी इजरायल की सीमा से लगे पूर्वी इलाके के तटीय क्षेत्र में 25वें शुक्रवार के ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ में शामिल होने के लिए पहुंचे.
उन्होंने फिलीस्तीनी झंडे लहराएं, टायर जलाए और इजराइल के खिलाफ नारे लगाए. कुछ प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के क्षेत्र में दर्जनों आगजनी वाले गुब्बारे छोड़े. स्थानीय मीडिया ने बताया कि करीब आठ प्रदर्शनकारी गाजापट्टी के दक्षिणी सीमा पर बाड़े के तार को काटकर इजरायली सीमा में घुसने में कामयाब रहे और फिर गाजा लौट गए.
इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की है कि पूर्वी गाजा में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में करीब 13,000 फिलीस्तीनी शामिल हुए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal