
‘बिग बॉस 15’ का एक नया प्रोमो शनिवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस प्रोमो में बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा भसीन टशन दिखाती नजर आ रही हैं। ‘बिग बॉस 15’ के प्रोमो में नेहा भसीन काफी ग्लैमरस अवतार में दिख रही हैं। इसके साथ ही इस प्रोमो के सामने आने से नेहा भसीन का नाम ‘बिग बॉस 15’ के पहले कंटेस्टेंट के रूप में कन्फर्म भी हो गया है।
नेहा भसीन इस शो में सभी को कड़ी टक्कर देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसके साथ ही नेहा शो में अपनी ख़ूबसूरत आवाज का जादू चला कर सभी का दिल जीतने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। नेहा फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन’ का ‘धुनकी’ गाना गाकर काफी मशहूर हुई थी। वह गायकी के क्षेत्र में अब भी सक्रिय हैं और हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु पंजाबी आदि भाषाओं में भी अपनी ख़ूबसूरत आवाज का जादू बिखेर रही हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal