ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ध्रुव जुरेल को मिला मौका

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (रविवार) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है।

 

बीसीसीआई ने रविवार को बताया कि ऋषभ पंत को शनिवार दोपहर वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय दाहिने पेट के निचले हिस्से में अचानक बेचैनी महसूस हुई। उन्हें तुरंत एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उनके क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल नतीजों पर एक एक्सपर्ट के साथ विस्तार से चर्चा की। पंत को साइड स्ट्रेन (ऑब्लिक मसल टियर) का पता चला है और इस वजह से उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि पुरुषों की सिलेक्शन कमेटी ने ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है और जुरेल टीम के साथ जुड़ गए हैं।

 

भारत की अपडेटेड वनडे टीम:

 

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com