
लखनऊ। अमूमन राजकीय कार्यों में संलग्न रह कर महिलाओं सहित तमाम ग्रहणियां भी अपने स्वास्थ्य के प्रति उतनी जागरुक नहीं रहतीं जितनी कि कारपोरेट सेक्टर में काम करने वाली महिलायें। ऐसे में सरकारी सेवा में कार्यरत महिलायें कैसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इसकी चिन्ता वाणिज्य कर विभाग ने सबसे पहले करके बढ़त हासिल कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए राज्य में चलायी जा रही बहुआयामी ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत अब इस दिशा में भी जागरुकता पैदा करने की प्रयास किया गया है। कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश मिनिस्ती एस द्वारा वाणिज्य कर के लखनऊ स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महोदय के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एंजल विंग्स एनजीओ के सहयोग से सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया।

इस मशीन से समस्त महिला अधिकारी तथा कर्मचारी आवश्यकतानुसार सैनिटरी पैड कार्यालय में प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर कमिश्नर द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों को फ्री सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए। एंजल विंग्स की प्रेसिडेंट सुश्री अनु पाण्डेय ने ये अवसर प्रदान करने के लिए कमिश्नर तथा विभाग को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सुश्री सुधा वर्मा एडिशनल कमिश्नर , सुश्री मुक्ति मिश्रा एंजल विंग्स सहित मुख्यालय की समस्त महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal