
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत पुरा रेवाणी गांव में बरसात के चलते कच्चा मकान में दबकर चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर मलबे के नीचे दबे मासूम के शव को निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बढ़पुरा प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुरा रेवाणी गांव में लक्खा राम बघेल अपनी पत्नी और चार वर्षीय बेटी के साथ कच्चे घर मे सो रहे थे तभी सुबह कच्चा मकान ढहकर गिर गया। सभी परिवारीजन मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे के नीचे दबे लोगो को बाहर निकाला। हादसे में लक्खाराम बघेल की चार वर्षीय बेटी अलका की मौत हो गयी और पत्नी उमा देवी घायल हुई है। पुलिस ने मासूम की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। राजस्व विभाग की तरफ से तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया है। उनकी तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जा रही है।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और जिला प्रशासन पर पात्रों को पीएम आवास उपलब्ध न करवाये जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में ज्यादातर लोगों के पास कच्चे घर है सभी लोग कई बार पीएम आवास के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर अपात्रों को पीएम आवास दे दिए गए हैं और पात्र अभी भी कच्चे घरो में रहने को मजबूर हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal