
नागौर। जिले के कुचामन सिटी में सोमवार रात आपसी कहासुनी और पारिवारिक विवाद के चलते एक नाबालिग बेटे ने अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी। वारदात का पता सुबह चला और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया।
कुचामन डीएसपी धर्मवीर जानू ने बताया कि बीआर खोखर स्कूल के पीछे स्थित कॉलोनी में ताराचन्द कुमावत के घर में पत्नी सरोज (38) का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रात को पारिवारिक विवाद के चलते नाबालिग बेटे ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान पति दुकान का सामान लेने के लिए दिल्ली गया हुआ था। मंगलवार सुबह जब वह लौटा तो घर में पत्नी मृत अवस्था में मिली। ताराचन्द के बेटे ने ही अपनी सौतेली मां की हत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ताराचन्द की पहली शादी मृतका की बड़ी बहन से हुई थी, जो करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी। आरोपित नाबालिग दसवीं कक्षा में पढ़ता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal