ईरान के शहर अहवाज़ से एक बड़ी खबर आ रही है. इरान की सेना पर बड़ा हमला हुआ है. यह हमला सेना के परेड के दौरान हुआ जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद हमलावरों ने सेना पर गोलियां चालई.

ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक हमलावर सैना की ड्रेस में थे. परेड स्थल के करीब मौजूद एक पार्क से हमलावरों ने सेना पर हमला किया. हमले में घयल लोगों को सुरक्षिथ जगह पर ले जाने का काम किया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 मिनट तक हमलावर सेना पर गोलियां चलाते रहे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal