
लखनऊ। राजधानी में कोविड प्रोटोकॉल के कारण दो वर्षों के बाद रमजान माह में 19वां का जुलूस निकला। इस दौरान या अली मौला हैदर मौला की सदाओं से जुलूस मार्ग गूंज उठा।
हजरत अली की शहादत पर शिया समुदाय ने काले कपड़ों में गम का इजहार करते हुए काज़मैन से लेकर पटानाला तक जुलूस निकाला। तड़के सुबह हजारों की संख्या में रोजेदारों के हाथ जियारत को बुलंद कर रहे थे, गमगीन माहौल में गिलीम के ताबूत के साथ बढ़े। जुलूस के आगे बढ़ते ही, सिर झुकाए अजादार नंगे पांव जुलूस में शामिल होते गये।
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोमेन वर्मा व अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिंहा और तीन थानों की पूरी पुलिस फोर्स मौजूद रही। पीएसी के जवानों ने सड़कों के किनारे बैरेकेटिंग की थी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal