
प्रयागराज। प्रयागराज में बीती रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या की वजह जानने में जुट गई है।
थरवई थाना क्षेत्र स्थित खेवराजपुर में रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार यादव और उनकी पत्नी कुसुम देवी (55), बेटी मनीषा (22), बहू सरिता (28) उसकी पुत्री साक्षी (02) के शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिले। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल, फूलपुर क्षेत्राधिकारी, थरवई थाना अध्यक्ष और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गये।
घटना से पूरे इलाके में दहशत है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को एकत्र किये।
पुलिस अधीक्षक गंगपार ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की घर के अन्दर हत्या कर दी गई है। हत्या की वजह जानने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal