
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर समाजवादी पार्टी संग चुनाव लड़ने वाले ओपी राजभर को योगी सरकार ने वाई श्रेणी कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी है।
योगी सरकार के निर्णय के बाद ओम प्रकाश राजभर ने एक नया संदेश दिया है । सपा के साथ गठबंधन पर ओपी राजभर ने कहा कि “अखिलेश यादव के साथ तलाक के पेपर तैयार हो चुके हैं। अब तो बस हस्ताक्षर होने बाकी हैं। मैं तो उनकी तरफ से तलाक और तलाक पेपर पर साइन होने का ही इंतजार कर रहा हूं। राज्य में हमारे ऊपर कई बार हमले हुए, जिसको लेकर मैंने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को कई बार पत्र लिखा था। इसके बाद अब मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं” ।
बता दें कि वाई श्रेणी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं तैनात होता है।वहीं वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है। इस सुरक्षा के तहत कपिल मिश्रा को 24 घंटे दिल्ली पुलिस का एक सिपाही बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी के तौर पर मिला है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal