
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा हाल ही में एसकेआर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. मौलाना कल्बे रुसैद को ‘द लीजेंड ऑफ उत्तर प्रदेश’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार समारोह लखनऊ के हिल्टन गार्डन में आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार 3 साल से एसकेआर फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की मदद में लगा है। यह फाउंडेशन छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना भी विकसित करने का काम कर रहा है।
लखनऊ में पिछले दिनों आयोजित इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य ऐसे लोगों को सम्मानित करना था जो समाज में बेहतर कार्य कर रहे हो। जिन्होंने कोरोना काल में मानवीयता को दिखाया था और लोगों की मदद की थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal