
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की सभी जेलों की सघन तलाशी के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश भी दिए हैं।
आजमगढ़ जेल में मोबाइल फोन मिलने की घटना के बाद यह निर्देश दिया गया है जिससे साफ है कि राज्य सरकार सुरक्षा के मामले में कोई चूक नही चाहती । राज्य के कारागार मंत्री का कहना है कि आजमगढ़ की घटना में दोषी कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जेल अधीक्षकों को कारागार मंत्री ने निम्नलिखित निर्देश दिए हैं :
- कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति प्रदेश की जेलों में गायत्री मंत्र का जाप कराने का निर्देश दे चुके हैं। सीतापुर समेत कई जिलों की जेलों में इसकी बकायदा शुरुआत भी हो चुकी है। मंत्री का मानना है कि गायत्री मंत्र से कैदियों में अच्छे विचार उत्पन्न होंगे और वे अपराध छोड़कर अच्छे रास्ते पर आएंगे।
- कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार करें, जिससे इनकी सोच बदली जा सके। कैदियों को उनकी योग्यता के अनुसार पारंगत करें, जिससे वे बाहर जाकर जीविका प्राप्त कर सकें।
- जेलों में क्या-क्या उत्पाद कैदियों ने बनाए एवं एमएसएमई के माध्यम से उनको क्या संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, इसका विस्तृत ब्योरा मुख्यालय को भेजा जाए।
- 11 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाना है। सभी जेलों की बैरकों एवं सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाए।
- जेल अधीक्षक अपनी-अपनी जेलों में बंद कैदियों को राष्ट्रगान का अभ्यास कराएं और 15 अगस्त के दिन सभी के साथ राष्ट्रगान कराएं।
- उन्होंने कहा कि आने वाले पर्वों पर सभी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके इंतजाम किए जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। निर्देशित कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कैदियों के साथ अच्छा व्यहार करने के निर्देश दिए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal