वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में गंगा पर आधारित भ्रमणशील प्रदर्शनी बस ‘अर्थ गंगा‘ का नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सर्बानंद सोनोवाल व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली की ओर से ‘अर्थ गंगा‘ नामक बनाई गई भ्रमणशील प्रदर्शनी का शुभारंभ काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में किया गया। यह भ्रमणशील प्रदर्शनी गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी बेसिन संरक्षण, पवित्र नदी के जीर्णोद्धार के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है। प्रदर्शनी एक बस में लगाई गई है और अगले कुछ सप्ताह तक वाराणसी सहित यूपी बिहार और पश्चिम बंगाल के गंगा तटवर्ती जिलों के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच पहुंचेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal