लखनऊ / (शाश्वत तिवारी): गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चौक, कोनेश्वर चौराहे के करीब स्थित मेडलाइफ़ रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर में डॉ0 हसन रिज़वी ने तिरंगा फहराया, जिसमे अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ, कर्मचारी और मरीजों के तीमारदार शामिल हुए।
डॉ0 रिज़वी ने बताया की पिछले कई वर्षो की तरह ही इस बार भी हम और हमारी टीम इस गणतंत्र दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ माना रहे है, और ईश्वर से कामना करते है की जिस तरह हमारे देश के पीएम मोदी साहब और हमारे प्रदेश के सीएम योगी महाराज के नेतृत्व में देश और अपना प्रदेश विश्व विख्यात होने के साथ एक बड़ी महाशक्ति के रूप में विकसित हो रहा है। इसी तरह और तरक्की करे और देश में अमन और भाईचारा बना रहे।
इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की मिठाई बाँट कर बधाई दी।
बताते चले की “गणतन्त्र दिवस” भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, इस वर्ष भारत का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी इस वर्ष के मुख्य अतिथि हैं। इसी दिन 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal