6 अप्रैल, लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर निकाय चुनाव के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा नगर आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं अतः 7 दिन की अपीलीय अवधि खत्म होने के पश्चात जो भी आपत्तियां आती हैं उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए, जिससे की प्रस्तावित नगर निकाय निर्वाचन को सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था से संबंधित समस्त तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण करा ली जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी,नगर आयुक्त तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal