सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सोमवार को बेकाबू रोडवेज बस पटरी दुकानदारों पर चढ़ गई। हादसे में तीन लोगों के मरने की खबर है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कमालपुर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग-24 पर चालक का नियंत्रण खोने पर बेकाबू बस पटरी दुकानदारों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal