धार। जिले के सरदारपुर में बीती रात सड़क पर बिखरे गेहूं को इकट्ठा कर रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारपुर के भेरू चौकी के समीप रोड पर किसी वाहन से गिरकर गेहूं के दाने बिखर गए थे। आसपास के लोग इन दानों को सड़क पर आकर बीनने लगे। इसी बीच सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गेहूं बीन रहे लोगों को रौंद दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आयशर वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal