प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों भाइयों को 14 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है।
माफिया अतीक की पैरवी कर रहे वकीलों ने अतीक की बीमारी का हवाला देकर अदालत से रिमांड अवधि कम करने का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने दोनों भाइयों की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड को साजिश के तहत अंजाम दिया था, जिसके सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal