- तालाब में नहाने के दौरान डूबकर हुई चार बच्चों की मौत
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कानपुर जिले के नरवल तहसील परिसर के पास अमृत सरोवर में नहाने के दौरान शनिवार दोपहर चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अमरनाथ यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान पुलिस ने सक्षम (15), अभय, दिव्यांशु और कृष्णा के रूप में की है। यह चारों बच्चे एसडी मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। तालाब में नहाने के दौरान डूबने से चारों की मौत हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal