लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार देने वाले वायदे को पूरा करते हुए राजकीय आईटीआई लगातार रोजगार दिवस मना रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आईटीआई ने रोजगार मेला लगाया। इस दौरान मेले में आईं 10 कम्पनियों ने 154 अभ्यर्थियों का चयन किया।
रोजगार दिवस पर लगे मेले का उद्घाटन नोडल प्रधानाचार्य आर0 एन0 त्रिपाठी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रोजगार दिवस में कुल 438 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 154 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिन्हें प्रतिमाह आठ हजार से 15 हजार तक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त कम्पनियों की अन्य सुविधाएं भी चयनित अभ्यर्थियों को दी जायेंगी।
उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकार्प द्वारा 200 रिक्तियों पर 26 मई 2023 को सुबह 10 बजे आईटीआई लखनऊ परिसर में प्लेसमेन्ट का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आईटीआई के फिटर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट, वेल्डर से उत्तीर्ण छात्र तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इसमें उम्र सीमा आयु 18 से 26 वर्ष तक और उत्तर प्रदेश के ही मूल निवासी होने की शर्त रखी गयी हैं। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन प्रति माह रुपये 19662 एवं अन्य सुविधाएं मिलेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal