चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण करेंगी यूपीए अध्यक्ष
इलाहाबाद : यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन से चलकर सुबह 9.45 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंची, जहां कांग्रेसी नेताओं ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से कर्नलगंज स्थित स्वराज भवन पहुंची, जहां विश्राम के बाद आनंद भवन के लिए रवाना हुई। इस दौरान वहां करीब 2.30 घंटे आनंद भवन का निरीक्षण के पश्चात 1.30 पर स्वराज भवन के अतिथि गृह को वापस आकर विश्राम किया। यूपीए अध्यक्ष सायं 5 बजे कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में स्थापित कैंसर वार्ड का निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण करेंगी तथा कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में भी भाग लेंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 17.50 पर विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से 18 बजे सीधे कमला नेहरू अस्पताल में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद 19.30 सोनिया व राहुल स्वराज भवन पहुंचेंगे और वहां से 20.30 पर एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, विजय मिश्रा आदि नेता उपस्थित थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal