चेन्नई। तमिलनाडु में एक ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे के पायदान पर यात्रा कर रहे दो लोगों की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों वहां जगह के लिए आपस में झगड़ा कर रहे थे।
यह घटना रविवार को नागरकोइल-कोयंबटूर एक्सप्रेस में घटी। मृतकों की पहचान मरियप्पन (48) और मुथुकुमार (33) के रूप में हुई है।
साथी यात्रियों के अनुसार, पीड़ितों का पायदान पर बैठने के लिए आपस में झगड़ा हुआ था। लड़ाई के दौरान दोनों नियंत्रण खो बैठे और पटरी पर गिर पड़े। एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
मुथुकुमार तेनकासी जिले के मारुमुथर से इरोड जा रहे थे और मारियाप्पन कोविलपट्टी से कोयंबटूर की जा रहे थे। यह घटना विरुधुनगर-कोविलपट्टी सेक्शन में सत्तूर और थुलाकपट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
पीड़ितों के ट्रेन से गिरने के बाद यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींची और नीचे उतरकर उनकी तलाश की।
यात्रियों ने मारियाप्पन को ट्रैक पर मृत पाया जबकि घायल मुथुकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal