नूंह । हरियाणा के नूंह जिले में टौरौ इलाके में दो धार्मिक स्थलों पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हमला किया जिसके बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमलावरों ने उन पर मोलोटोव कॉकटेल फेंका था। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
घटना बुधवार रात की है। हालांकि, रात करीब 11:40 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। दोनों धार्मिक स्थल नूंह जिले के मध्य में स्थित हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। अग्निशमन विभाग की एक टीम ने आग की लपटों को आसपास के स्थानों तक फैलने से पहले ही बुझा दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal