लखनऊ। धर्मराज सिंह शिक्षण संस्थान, पिपरा लार में आयोजित देवरिया गौरव सम्मान समारोह में डॉ.मालवीय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डॉ.मालवीय का जन्म ग्राम-पटनेजी, जनपद- देवरिया में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लार में हुई।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि. भोपाल में सहायक प्राध्यापक सौरभ मालवीय अनेक पुस्तकों का लेखन किया है जिसमें राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखरपुरुष अटल बिहारी बाजपेयी, अंत्योदय को साकार करता उत्तर प्रदेश, विकास के पथ पर भारत एवं भारत बोध प्रमुख है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी देवरिया- श्री रविंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश मणि, पूर्व विधायक काली प्रसाद , प्रबंधक संतोष सिंह लारी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal