भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव ने गुरूवार को नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में भारत की ओर से आयोजित एशिया पैसिफिक सीनियर गोल्फ टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं पूर्व एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता ऋषि नारायण इस टूर्नामेंट में पहले स्थान पर आए हैं।
आपको बता दें कि कपिल देव कई मौको पर भारत में गोल्फ के लिए एक लीग शुरू करने पर बात कर चुके हैं। उनका मानना है कि भारत में गोल्फ के लिए एक लीग शुरू होनी चाहिए जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह हो।
गौरतलब है कि क्रिकेट के बाद कपिल देव का दूसरा बड़ा शौक गोल्फ है। इससे पहले कपिल देव ने ऑल इंडिया सीनियर टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइ किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal